दनकौर के दो व्यापारियों का निधन शोक में बाजार बंद अंधेरे में हुआ धन कुबेरों का अंतिम संस्कार
दनकौर के दो व्यापारियों का निधन शोक में बाजार बंद
अंधेरे में हुआ धन कुबेरों का अंतिम संस्कार
दनकौर। डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादी। शनिवार को दनकौर कस्बे के लिए काला शनिवार रहा। कस्बे के प्रमुख धनाढ्य व्यापारी और जवान व्यापारी पुत्र का निधन हो गया। व्यापारियों के शोक में कस्बे का पूरा बाजार बंद रहा।
पहली घटना में विनय बजाज के 17 वर्षीय पुत्र गोविंद की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। गोविंद तीन दिन पहले बाइक से गिरकर डिवाइडर से टकरा गया था। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में कस्बे के जाने-माने व्यापारी और रामलीला कमेटी के पूर्व प्रबंधक मल्लू मल गर्ग का निधन हो गया। व्यापारी वर्ग की दो लोगों की मौत से कस्बे और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
व्यापारियों का अंतिम संस्कार स्पोर्ट्स सिटी परिसर में स्थित श्मशान गृह में हुआ। शमशान ग्रह में रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं थी। ऐसी विषम परिस्थितियों में घने अंधेरे में मोबाइल और कार की लाइटों से धन कुबेरों का अंतिम संस्कार हुआ।
अंतिम संस्कार से पूर्व कस्बे का पूरा बाजार व्यापारियों ने बंद कर दिया। प्रमुख व्यापारी मल्लू मल गर्ग और व्यापारी विनय बजाज के पुत्र के निधन के बाद कस्बे के हजारों लोग दोनों शवों का अंतिम संस्कार करने स्पोर्ट्स सिटी परिसर स्थित श्मशान गृह पर पहुंचे। वहां लाइट रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं थी। स्ट्रीट लाइट भी बंद थी। देर शाम हुए अंतिम संस्कार में संस्कार में सम्मिलित लोगों के मोबाइल फोन और कार की लाइट से जैसे तैसे अंतिम संस्कार की रश्म पूरी की गई। इस दौरान अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों ने में शमशान परिसर की व्यवस्था को देखने वाली स्पोर्ट्स सिटी प्रबंधन के प्रति खासी नाराजगी थी। व्यापारी संदीप जैन और अनिल गोयल आदि का कहना था कि श्मशान गृह में स्पोर्ट्स सिटी प्रबंधन को समुचित व्यवस्थाएं करनी चाहिए।