दनकौर में चोर मस्त पुलिस पस्त द्रोणाचार्य मंदिर में दूसरी बार चोरी घटना का वीडियो वायरल चोरों का नहीं सुराग
दनकौर, संवाददाता। दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर से रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दान पत्र चोरी कर लिया। दान पात्र चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
मंदिर संचालक ने कोतवाली में शिकायत दी है।
द्रोणाचार्य मंदिर में दूसरी बार चोरी की घटना हुई है इससे पहले कस्बे और क्षेत्र में कई चोरी की कई वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस किसी भी वारदात के चोर को पकड़ने में नकारा साबित हुई है। चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर किस तरह मंदिर परिसर में घुसकर दान पत्र को चोरी करके ले जा रहा है नीचे देखे चोरी की घटना का वायरल वीडियो।
द्रोणाचार्य मंदिर के संचालक मुकुल बंसल ने बताया कि मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है। पहले भी मंदिर के कलश चोरी हो चुके हैं। 2 महीने में दूसरी बार चोरी की घटना से क्षेत्र और कस्बे के भक्तजनों में रोष व्याप्त है।
दान पात्र में कितनी राशि थी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। कस्बे और क्षेत्र में दर्जन भर चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन किसी भी घटना के चोरों का आज तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है।
इस संबंध में दनकौर पुलिस का कहना है कि चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा