चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में खेल उत्सव का समापन छाया शर्मा ने लगातार दूसरे वर्ष सर्वाधिक मेडल जीत चैंपियनशिप पर किया कब्जा
हरचंद सिंह महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल उत्सव का समापन
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल उत्सव का समापन हुआ। समापन में छाया शर्मा ने सर्वाधिक मेडल जीतकर छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप पर लगातार दूसरी बार कब्जा किया। छाया ने चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं छात्र वर्ग में मोहित चौधरी और शिवम कुमार ने एक दूसरे की बराबरी करके संयुक्त रूप से चैंपियनशिप हासिल की।
शारीरिक खेल उत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के चेयरमेन शिव किशोर गौड़ , अध्यक्ष श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ सहित विशेष अतिथि डॉ बकुल तायल, डॉ. सोम शर्मा, निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा, वैद्य आशीष वाष्णेय, एड. जितेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, चौधरी रामवीर सिंह आदि अतिथियों ने विजयी खेल प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के निदेशक डॉ.
एन के शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।दूसरे दिन आयोजित हुई खेल स्पर्धाओं में 3000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में हरिओम ने प्रथम सोनू ने द्वितीय मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में भावना ने प्रथम और दामिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक छात्र वर्ग में भागेंद्र ने प्रथम शिवम ने द्वितीय और विशाल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में राहुल ने प्रथम हरि ओम ने द्वितीय मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद छात्र वर्ग में गौरव ने प्रथम प्रमोद ने द्वितीय शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह पर खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया और एलएलबी, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बी,.ए,की छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, डॉ अश्वनी सिंह, अजय शर्मा डॉ. जितेंद्र सिंह, अजय राघव, प्रिया जादौन, मधु चौधरी, दिव्या रावत, अंजलि अग्रवाल उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर सतीश शर्मा ने किया।