ठगी के 14 लाख जमा करवाए खाते में वापस एडिशनल डीसीपी का व्यापारियों ने किया आभार व्यक्त
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के एक युवक से ट्रेडिंग के जरिए ज्यादा रकम कमाने का लालच देकर 14 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के प्रयासों से पीड़ित व्यक्ति के खाते में ठगी के 14 लाख रुपए वापस करा दिए गए। पीड़ित व्यापारियों द्वारा पुलिस के सहयोग और पूरी रकम मिलने पर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार का आभार व्यक्त किया गया।
अंकित कुमार निवासी कस्बा रबुपुरा थाना रबुपुरा ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ऐप के जरिए शेयर ट्रेडिंग करने पर ज्यादा कमीशन का लालच देकर कुल 14,00,000/- की ठगी कर ली थी। जिसे बाद साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा कार्यवाही करते हुए न्यायालय के माध्यम से सम्पूर्ण धनराशि 14,00,000/- रूपये वादी के खाते में वापस करायी गयी है। जिसके लिए वादी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा को बुके भेट कर पुलिस के कार्यों की सराहना की है
अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर वहां उसको शेयर ट्रेडिंग मे कम पैसै लगाकर अधिक लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद पीड़ित ने छोटी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया, पीड़ित द्वारा कुल 14 लख रुपए निवेश कर दिए इसके बाद पीड़ित द्वारा पैसे वापस लेने के लिए कहा गया तो उन्होंने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।