पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में असतौली में एनपीसीएल की टीम पर हमला तोड़फोड़ कर बंधक बनाया
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई एनपीसीएल की टीम को गांव के लोगों ने एकजुट होकर बंधक बना लिया। कारर में तोड़फोड़ की और एक सुपरवाइजर को घायल कर दिया। घंटों ग्रामीणों ने विद्युत टीम को ल बंधक बनाए रखा। जैसे तैसे गांव में फिर कभी नहीं आने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने विद्युत टीम को बंधन मुक्त किया।
एनपीसीएल के अधिकारियों ने दनकौर कोतवाली में 10 नामजद और 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ में दबिश दी है। गांव के लोग ल फरार हो गए हैं।
बुधवार की दोपहर एनपीसीएल के सहायक अभियंता राहुल कुमार के नेतृत्व में दर्जन भर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तीन पुलिस कर्मियों के साथ गांव में विद्युत चोरी पकड़ने गई थी। जैसे ही विद्युत टीम गांव में पहुंची तभी गांव के सैकड़ो लोग जमा हो गए। गांव के चौक में ही विद्युत टीम को घेर कर बंधक बना लिया। 2 घंटे तक विद्युत टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाए रखा। इस दौरान सुपरवाइजर रवीश पर ग्रामीणों ने हमला भी कर दिया। विद्युत टीम की निजी कार के भी शीशे तोड़ दिए। आश्चर्य का विषय तो यह है विद्युत टीम के दर्जन पर अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की पुलिस लाइन के तीन पुलिस कर्मी भी थे।
विद्युत अधिकारियों ने बताया कि गांव में काफी दिनों से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। जिन लोगों ने कनेक्शन भी नहीं ले रखे उनके घरों में एसी लगे हुए हैं। एक अधिकारी ने तो यह भी बताया कि जब भी गांव में विद्युत टीम चेकिंग करने जाती है तो गांव के लोग एकजुट होकर टीम को घेर लेते हैं। कई बार इससे पहले भी गांव के लोगों ने विद्युत टीम को घेर कर हमला करने का प्रयास किया था। लेकिन इससे पहले विद्युत टीम मौके से जान बचाकर मौके से भाग निकलती थी। इस बार विद्युत टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और बंधक बना लिया।
इस संबंध में दनकौर कोतवाली में सहायक अभियंता राहुल कुमार ने 10 नामजद ग्रामीण और 90 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दे रही है। सभी आरोपी घरों से फरार हो गए हैं।