पत्नी से वीडियो कॉल के बाद सिपाही ने सरकारी जीप में सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा कोतवाली में तैनात मुजफ्फरनगर के एक सिपाही ने खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही ने शनिवार रात को वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से कहासुनी के दौरान पुलिस जीप में ही सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक सिपाही अंकुर राठी सन 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था। अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले की शाहपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम का रहने वाला सिपाही अंकुर राठी (28) कोतवाली रबूपुरा में तैनात था। शनिवार रात को करीब ग्यारह बजे सिपाही थाने की जीप में तेल भरवाने के लिए गया था। इसी बीच उसकी बीच उसकी पत्नी का वीडियो कॉल आ गया। रबूपुरा झाझर मार्ग पर महमदपुर गांव के पास जीप रोककर वह पत्नी से बात करने लगा। वीडियो कॉल के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद अंकुर राठी ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। अंकुर की पत्नी ने थाना प्रभारी को फोन पर इस घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो सिपाही जीप में लहूलुहान हालत में मिला। सूचना पाकर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।गंभीर हालत में घायल सिपाही को उपचार के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सिपाही अंकुर राठी पारिवारिक कलह से परेशान था। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।