अपराधयूपी स्पेशलराज्य

अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेगा अलकायदा; राजस्थान व अन्य राज्यों को लेकर भी दी धमकी

नई दिल्‍ली. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या मामले में अब आतंकी संगठन अल-कायदा की एंट्री हो गई है. उसने 7 पन्‍नों की मैग्‍जीन जारी करते हुए धमकी देते हुए बदला लेने की बात कही है. मैग्‍जीन को लेकर जांच एजेंसी अलर्ट हो गई हैं तो वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में 3 युवकों अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने गोली मार कर हत्‍या कर दी थी. तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस इस हत्‍याकांड की जांच कर रही है.

अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की धमकी के बाद यूपी में संवेदनशील इलाकों समेत प्रयागराज में पुलिस ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था और तगड़ी कर दी है. खबरों के अनुसार अलकायदा ने ईद संदेश में यह धमकी दी है. उसने अतीक अहमद और अशरफ को शहीद घोषित किया है. इस मैग्‍जीन में मुस्लिमों को आजाद कराने की बात कही गई है.  गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ दोनों को पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी, तभी उन पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी गईं थीं. इसके बाद तीनों युवकों ने सरेंडर चिल्‍लाते हुए अपने हथियार फेंक दिए थे.

अल-कायदा ने कहा- गम में मनाएंं ईद, यूपी में लाइव एनकाउंटर हुआ

अपने ईद संदेश में अल-कायदा ने कहा कि भारत के यूपी में लाइव एनकाउंटर हुआ है; इस बार ईद गम के साथ मनाएं. हालांकि पुलिस और खुफिया एजेंसियोंं के सूत्र इस धमकी वाली मैग्‍जीन को लेकर संदेह जता रहे हैं. उन्‍होंने इसकी वास्तविकता परखने को कहा है. हालांकि मैग्‍जीन में बिहार के मदरसे में आग और भारत के अन्‍य हिस्सों में मुसलमानों को परेशान कराए जाने का भी जिक्र किया गया है.

ईद पर शांति व्‍यवस्‍था बनाने रखने में जुटी यूपी पुलिस

यूपी पुलिस ने ईद के मौके पर शांति बनाए रखने और अतीक अहमद हत्‍याकांड को लेकर कहीं कोई घटना न हो, इसके लिए तगड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाई है. पुलिस अतीक और अशरफ के गुर्गों को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है. वहीं अतीक के बेटों, वकीलों, रिश्‍तेदारों आदि के फोन की जांच कर रही है, ताकि हत्‍याकांड से जुड़ी सारी कड़ि‍यां आपस में जुड़ सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button