व्यापारियों और मध्यम वर्ग के लिए बेहतरीन बजट:अनिल गोयल
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। गौतम बुध नगर के जिला संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी अनिल गोयल का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा अमृत काल में प्रस्तुत किया गया बजट आम आम और मध्यमवर्गीय लोगों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए एक बेहतरीन बजट है। एक प्रेस विज्ञप्ति में अनिल गोयल का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद सात लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। यह हर मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए एक खुशखबर है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में मध्यम वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। 8 वर्ष बाद आयकर की दर में बदलाव करते हुए छूट का भी दायरा बढ़ाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना का दायरा भी बढ़ाया गया है। महिलाओं के लिए ₹2 लाख की नई बचत योजना शुरू की गई है। सरकार ने युवा उद्यमियों और ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री स्टार्टअप करने वालों के लिए भी प्रोत्साहन की घोषणा की है। इससे देश के छोटे किसानों के सामने आ रही दिक्कतों का समाधान हो सकेगा।