नोएडा के डॉक्टरों का कमाल, किडनी कैंसर से ग्रसित मरीज का रोबोटिक सर्जरी से हुआ सफल इलाज
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने नोएडा में पहली बार रोबोट की मदद से सफल सर्जरी को अंजाम दिया। गुर्दे के कैंसर से जूझ रहे दादरी के 60 वर्षीय महावीर सिंह को चार घंटे चली रोबोटिक सर्जरी के जरिए नई जिंदगी मिली है।
अस्पताल में यूरोलॉजी एंड रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के निदेशक डॉ. दुष्यंत नाडर ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो वह पेट के दर्द से ग्रस्त था। अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन और रीनल एंजियोग्राम जांच से मरीज के दाएं गुर्दे में एक पिंड दिखाई दिया। यह रीनल हिलम (किडनी का वह भाग जिसमें सभी रक्तवाहिकाएं और मूत्र नली होती है) में था। तमाम जांचों के आधार पर रीनल कैंसर की पुष्टि हुई। डॉक्टरों की टीम ने कैंसर ग्रस्त हिस्से को रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से निकालने का फैसला लिया। हालांकि, कैंसर की लोकेशन इतनी जटिल थी कि इसे निकालना चुनौतीपूर्ण था। फिर भी डॉक्टरों ने किडनी की प्रमुख संरचनाओं को क्षतिग्रस्त किए बगैर कैंसरग्रस्त हिस्से को निकालने में कामयाबी पाई। प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. पीयूष वाष्र्णेय ने बताया कि सर्जरी के दौरान खून भी काफी कम बहा। इस मौके पर एनेस्थीसिया विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अनुतम राय, क्षेत्रीय निदेशक मोहित सिंह भी मौजूद रहे।