महिला कैब चालक की कार पर पत्थरबाजी कर लूटने का प्रयास, नहीं हारी हिम्मत भाग खड़ा हुआ
नई दिल्ली। रविवार की देर रात करीब 2 बजे दिल्ली के उत्तरी जिला में एक महिला कैब ड्राइबर से लूट की कोशिश मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान ले लिया है। कश्मीरी गेट थाने में पुलिस ने महिला कैब ड्राइवर से लूट मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
लूट के दौरान महिला कैब ड्राइवर घायल
दरअसल में घटना उत्तरी जिला के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर उबर की महिला कैब चालक प्रियंका को बदमाश ने लूटपाट के दौरान घायल कर दिया। महिला कैब ड्राइवर के साथ लूट करने की कोशिश की घटना रविवार देर रात ढाई बजे की है।
बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की
बदमाशों ने पहले ईंट मारकर कैब का शीशा तोड़ दिया। फिर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। हालांकि महिला द्वारा विरोध जताने पर बदमाशों ने कांच की टूटी हुई बोतल से उस हमला करके जख्मी कर दिया। जख्मी हालात में महिला कैब ड्राइवर के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देने पर बदमाश वहां से भाग खड़ हुए।
महिला ने थाने में नहीं की थी शिकायत
सूचना मिलने पर पहुंची पीसीआर की टीम ने उसे पास के अस्पताल इलाज उपचार कराकर उसके समयपुर बादली स्थित उसके घर पहुंचा दिया। खास बात है कि उसने न तो थाना में पुलिस को शिकायत की थी और न ही उबर को घटना के बारे में जानकारी दी। अब राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस एक्शन में आ गई और स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।