अनिल दुजाना भाग गया नेपाल ? एसटीएफ की 7 टीम कर रही तलाश
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
कुख्यात अनिल दुजाना के जेल से जमानत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ की 7 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। मेरठ से लेकर आगरा तक उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। निकाय चुनाव से पहले पुलिस अनिल दुजाना को गिरफ्तार करना चाहती है। पुलिस को आशंका है कि कहीं वह नेपाल तो नहीं भाग गया। पुलिस हर कीमत पर उसे चुनाव से पहले गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है ताकि वह किसी तरह से चुनावों में कोई दखल ना दे पाए। दुजाना के जेल से बाहर आने के बाद उसके खिलाफ ग्रेटर नोएडा में पिछले एक सप्ताह में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस और एसटीएफ की सात टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। आशंका है कि अनिल दुजाना नेपाल चला गया है। वहीं, उससे जुड़े मामलों के गवाहों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। अनिल दुजाना पिछले काफी दिनों से दिल्ली की जेल में बंद था। हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आ गया। इसके बाद से हत्या के मुकदमों में गवाहों की चिंता बढ़ने लगी। ऐसे ही दो अलग-अलग मुकदमों के गवाहों ने सूरजपुर और दादरी में कुख्यात दुजाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सूरजपुर कोतवाली में एक महिला ने और दादरी में एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया। मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने दुजाना की तलाश तेज कर दी है। यूपी एसटीएफ ने भी दुजाना की धरपकड़ के लिए अपना जाल फैला दिया है।
नोयडा एसटीएफ के अलावा मेरठ और आगरा की टीम भी दुजाना की तलाश में जुटी है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम भी दुजाना की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि, अभी उसके ठिकाने के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है।
अनिल दुजाना बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ थानों में रंगदारी, लूट, हत्या और अपहरण के पचास से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।