चौ. हरचंद सिंह कालेज:वार्षिकोत्सव सप्तरंग में झूम उठे 3 जिलों के छात्र/अभिभावक
खुर्जा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
बुलंदशहर, गौतमबुधनगर और अलीगढ़ जनपद की सीमा पर स्थित बुलंदशहर जिले के ग्रामीण क्षेत्र शाहपुर में स्थित चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव सप्तरंग कार्यक्रम में तीन जिलों के विद्यार्थी और अभिभावक झूम उठे। एक से बढ़कर एक छात्र छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन जीत लिया।
सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रलित और माल्यार्पण करके कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर आरपी सिंह और महाविद्यालय के सचिव डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर चौधरी हरचंद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री अनूप प्रधान रहे। आनृप प्रधान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभा के बल पर ही आज रोजगार व्यवसाय और अन्य क्षेत्र में युवा शक्ति अपना स्थान हासिल कर सकती है। उन्होंने सभी युवाओं को कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सतरंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने 2 दर्जन से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुति हुईं। इस अवसर पर नाटक वर्ग में पेरेंट्स रेस्पेक्ट एक्ट को प्रथम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को द्वितीय और कोविड-एक्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कपल डांस में पहला स्थान रीमिकस नटखट मुरली वाले को, द्वितीय लावणी प्रस्तुति को और तृतीय छलकत मोरी गगरिया को प्राप्त हुआ। सोलो डांस में पहला स्थान मेरा ढोलना, दूसरा स्थान रिमिक्स गोल गोल शीशे वाली और तीसरा स्थान प्रेम जाल में फस गई प्रस्तुति को मिला। वही ग्रुप डांस में पहला स्थान योद्धा बन गई मैं द्वितीय स्थान रिमिक्स चुनर ओढ़ी सुरमे वाली और तृतीय स्थान वंदे मातरम बॉयज ग्रुप को प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक उत्सव के दौरान राजस्व मंत्री अनूप प्रधान, पूर्व कुलपति एवं महाविद्यालय के फाउंडर चेयरमैन डॉ आर पी सिंह, महाविद्यालय के सचिव और श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस मुजफ्फरनगर के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर एस पी कुलश्रेष्ठ ने सभी मेधावी छात्रों और खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें मेडल पहनाए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। कालेज के निदेशक डॉ एन के शर्मा ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की और महाविद्यालय की ओर से समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर खुर्जा ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी सिंह , डॉ डीपी सिंह, डॉ. बकुल तायल, सोम कुमार शर्मा, जिले के प्रधान संगठन के दर्जनों प्रधान, चौधरी रामवीर सिंह, चौधरी जवाहर सिंह, चौधरी ब्रजराज सिंह, एनआरसी कॉलेज के प्राचार्य सहित आसपास के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य डॉक्टर सर्वेश सिंह, डॉ इंदु रानी गुप्ता, प्रोफेसर अजय कुमार छौंकर, क्षेत्र भर के गणमान्य व्यक्ति महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतीश शर्मा एवं छात्र एंकर तनु, निखिल, कल्पना, कामना, गोरी और तुषार ने किया।