द्रोण मंदिर परिसर में बार-बार अवैध निर्माण पुरातत्व विभाग ने नोटिस किया चस्पा रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दी तहरीर
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जफराबदी।ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में स्थित ऐतिहासिक द्रोण मंदिर परिसर में बार-बार मंदिर कमेटी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में पुरातत्व विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर कमेटी को अवैध निर्माण रोकने की चेतावनी दी है। मंदिर और तालाब को ऐतिहासिक और सुरक्षित स्थान घोषित करने के बाद पुरातत्व विभाग ने इस संबंध में नोटिस चसपा कर दिए हैं। दनकौर कोतवाली में कमेटी के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल अवैध निर्माण को रोकने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
दनकौर के द्रोण मंदिर में पहले भी पुरातत्व विभाग की अनुमति के बगैर निर्माण कार्य किया गया था। जिसे पुरातत्व विभाग की टीम ने रोक दिया था। इस बार भी मंदिर परिसर में तालाब के चारों ओर टिन शेड लगाने का कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में पुरातत्व विभाग को जानकारी मिलने पर बुधवार को टीम दनकौर पहुंची और मंदिर तालाब के पास नोटिस चशपा किया हैं। दनकौर कोतवाली प्रभारी को श्री द्रोण गौशाला समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है। पुरातत्व विभाग टीम के अधिकारी वसीम और पिंटू कुमार ने बताया कि यदि समिति के द्वारा संचालित कार्यों को बंद नहीं किया गया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।
उधर मंदिर प्रबंध समिति के एक पदाधिकारी का कहना था कि उन्हें कोई भी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है