अपराधयूपी स्पेशलराज्य

पति ही निकला ब्लैकमेलर: अश्लील वीडियो भेजकर मांगे 4 लाख रूपए, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह… 6 माह से थे अलग

भदोही के साइबर सेल थाने और ऊंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो शादी और प्यार में नाकाम होने कर बाद पत्नी को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर पैसे की डिमांड कर रहा था। यही नहीं उसने लड़की के नंबर से जलासजी कर व्हाट्सएप इंसटाल कर लड़की और उसके पिता के नाम से खुद से 4 लाख की डिमांड का फर्जी प्रार्थना पत्र भी थाने में दिया। फिलहाल साइबर सेल ने इस मामले में जांच के बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी की जनसुनवाई में पीड़िता ने लगाईं थी गुहार

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश भारती ने बताया कि विगत दिनों जनसुनवाई के दौरान शिकायत प्राप्त हुई कि एक युवती के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की विभिन्न आईडी (इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) को हैक कर अश्लील वीडियो भेजकर पैसे की मांग की जा रही थी। शिकायत की गहराई से छानबीन के उपरांत तथ्य प्रकाश में आया कि युवक व युवती का प्रेम विवाह एक वर्ष पहले कोर्ट, ज्ञानपुर जनपद भदोही में हुआ था। तत्पश्चात बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में भी हिंदू रीति रिवाज से दोनों परिवारों की सहमति से शादी सम्पन्न हुई थी।

6 महीने में ही टूट गई प्यार की शादी

पुलिस के अनुसार यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और लड़की और लड़के में 6 माह बाद आपस में विवाद होने लगा था ,जिसके कारण लड़की अपने मायके आ गई थी और उस लड़के के साथ नहीं रहना चाहती थी। लड़के ने इसके लिए विदाई कराने हेतु कोर्ट के माध्यम से 109 का मुकदमा किया गया था। उसी दौरान लड़के ने लड़की को परेशान करने की नियत से उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वह यूट्यूब पर वर्चुअल नंबर बनाने का तरीका देखकर ऐप के माध्यम से ही वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर बनाकर लड़की को लड़की के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज फोटो एडिटिंग करके भेजने लगा था तथा धमकी भरा चैट भी करता रहा जिससे तंग आकर लड़की द्वारा पुलिस अधीक्षकभदोही के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था।प्रमोटेड कंटेंट

जांच में लगा फंसने तो कर दी ये हरकत

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया शख्स आनंद मोदनवाल जब साइबर टीम के जाल में फंसने लगा तो उसने नई चालाकी कर दी। लड़के ने अपने भाई का नंबर नंबर एवं मोबाइल दूसरी मोबाइल सेट लेकर साइबर क्राइम भदोही पुलिस वाला बन कर तथा गूगल के माध्यम से पुलिस की फोटो प्राप्त कर अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीपी लगाते हुए पुलिस के भाषा में उस लड़की के मोबाइल नंबर पर चैटिंग करने लगा चैटिंग करने का उद्देश्य लड़की के व्हाट्सएप नंबर को हैक करना लड़की को विश्वास दिलाने के लिए कि हम तुम्हारी कंप्लेन की जांच कर रहे हैं। कहकर भ्रम में ले लिया।

कम्प्लेन नंबर के बहाने से मांगा लिया ओटीपी

लड़की ने युवक को पुलिसवला समझकर अपनी सारी समस्या बताई। पीड़िता के अनुसार उसने कहा कि सीरियल नंबर तुम्हारे मोबाइल पर कंप्लेन की जा रही होगी उसे बता दो इस बहाने से लड़की के व्हाट्सएप नंबर को अपनी दूसरी मोबाइल में ओटीपी पूछ कर इंस्टॉल कर लिया। यह मै समझ नहीं पाई कि यह कंप्लेंट नंबर नहीं है बल्कि मेरे व्हाट्सएप नंबर की ओटीपी पूछी जा रही है। लड़के ने उसका व्हाट्सएप अपने दूसरे मोबाइल में इंस्टॉल कर लड़की के व्हाट्सएप नंबर से अपने नंबर पर धमकी भरा एवं 04 लाख रुपये की मांग किए जाने संबंधी चैट किया।

कम्प्लेन लेकर पहुंचा एसपी के कार्यालय

दिमाग से शातिर आनंद ने सिर्फ 4 लाख की फिरौती ही नहीं यूअवति से मंगाए गए अकाउंट नंबर और आधार कार्ड और फोटो को संलग्न करते एसपी भदोही के कार्यालय में गुहार लगाईं कि लड़की मेरे खिलाफ फर्जी शिकायत पूर्व में की है तथा अभी भी वह अपने व्हाट्सएप नंबर से मुझे मैसेज भेज कर 04 लाख रुपये की मांग कर रही है तथा न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है जिसका स्क्रीनशॉट मेरे प्रार्थना पत्र में संलग्न है।

साइबर सेल की जांच में खुल गया मामला

लड़के और लड़की दोनों की प्रार्थना पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि लड़के द्वारा ही लड़की पर मैसेज व अश्लील फोटो भेजा गया है। लड़के ने यह कबूल भी किया है कि मैं उससे बहुत प्यार करता हूं इसलिए उसे अपनाने के लिए यह सब काम कर रहा था। साइबर सेल, थाना भदोही व ऊंज की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी पति आनंद मोदनवाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के संबंध में आरोपी पति व ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या -47/2023 धारा-323,504,507,498a,419,420,471,201 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट एवं 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button