धमाकों की साजिश देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त रहने वाले 7 आतंकियों को फांसी की 1 को आजीवन कारावास की सजा
लखनऊ। संवाददाता। एनआईए की विशेष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के सात आतंकियों को फांसी और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन पर धमाकों की साजिश, देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने व देश विरोधी क्रियाकलापों के आरोपों के अलावा भारी मात्रा में गोला बारूद रखने का आरोप है। एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार देर शाम सुनाए अपने फैसले में फांसी की सजा के साथ-साथ सभी आरोपियों को अलग-अलग अर्थ दंड की सजा से दंडित किया है।
जिन आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है उनमें मोहम्मद फैसल,आसिफ इकबाल उर्फ राकी, सैयद मीर हुसैन, मोहम्मद दानिश, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद अजहर एवं गौस मोहम्मद खान शामिल हैं। एक अन्य दोषी आतंकी मोहम्मद आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को अदालत ने उम्र कैद व जुर्माना की सजा से दंडित किया है। विशेष अदालत द्वारा जिन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई उन सभी के बारे में कहा गया है कि उन्हें तब तक गर्दन से लटकाया जाए जब तक कि उनकी मृत्यु न हो जाए। अदालत ने आरोपी मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, एवं सैयद अमीर हुसैन को आर्म्स एक्ट के आरोप में भी सजा सुनाई है, जबकि आरोपी आतिफ मुजफ्फर को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दोषी करार दिया है। सभी आठों आतंकियों को अदालत ने गत 24 फरवरी को दोष सिद्ध किया था तथा उन्हें सोमवार को सजा के प्रश्न पर सुनने के लिए मंगलवार को जेल से तलब किया था। मंगलवार को सजा सुनाए जाने के समय सभी आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित थे।(साभार हिंदुस्तान)