उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस को मिली थी अतीक के बहनोई की कार, बता दिया था लावारिस; SO-चौकी इंचार्ज सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट मामले में माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर इकलाख अहमद की कार 6 मार्च को लावारिस हालत में मिली थी. कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र बसेढ़ी गांव के बाहर से पुलिस ने कार को बरामद किया था. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस कार को थाने ले आई.
मगर, थाना प्रभारी राकेश राय ने उच्च अधिकारियों को बिना बताए लावरिस कार को थाने में दाखिल कर दिया. इस मामले के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी राकेश राय और चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया.
शूटआउट में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान 6 मार्च को संदीपन घाट थाना क्षेत्र बसेढी गांव के बहार लावारिस हालत में एक कार मिली थी.
कार का नंबर UP15 BK1515 है. यह गाड़ी किसी मामूली आदमी की नहीं बल्कि गाड़ी माफिया अतीक अहमद के बहनोई इखलाक अहमद की है. बताया जा रहा है कि शूटआउट को अंजाम देने के बाद शूटर इसी कार से फरार हुए थे.
इकलाख अहमद को मेरठ से किया था गिरफ्तार
इस कार को चौकी इंचार्ज हर्रायपुर कृष्ण कुमार यादव और संदीपन घाट थानाध्यक्ष राकेश राय थाने ले आए और लावारिस में दाखिल कर लिया. मगर, मामले की सूचना उच्च अधकारियों को नहीं दी. जब इस बात का खुलासा हुआ, तो प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने रविवार को माफिया अतीक अहमद के बहनोई इकलाख अहमद को मेरठ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे भी उमेश पाल शूटआउट में साजिश रचने का आरोपी बनाया है.
लापरवाही बरतने के आरोप में हुइ निलंबित
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि थाना संदीपन घाट के पुलिस चौकी हरायपुर में लावारिस कार 6 मार्च को दाखिल गई है. यह संदिग्ध है. इस मामले में थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज से इसकी जानकारी ली गई, तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी सूचना किसी भी उच्च अधिकारियों को नहीं दी.
24 फरवरी प्रयागराज में हुई घटना के बाद अगर यह कार बरामद हुई थी, तो उसके बारे में तत्काल सूचना उच्च अधिकारियों को देनी चाहिए थी. साथ ही इसके बारे में गहन छानबीन करनी चाहिए थी. इस लापरवाही के चलते रविवार रात को थाना प्रभारी संदीपन घाट चौकी इंचार्ज हर्रायपुर को निलंबित किया गया है.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक बिंदु पर इसकी जानकारी की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.