अवैध संबंधों के चलते हुई थी विक्रमाजीत की हत्या बेकसूर मारा गया रामकुमार
बल्लू खेड़ा का दोहरा हत्याकांड
दनकौर/ डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22-डी के बल्लू खेड़ा गांव में बुधवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस पुलिस को अहम सुराग मिल गए हैं। जल्दी ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध संबंधों के चलते विक्रमाजीत की हत्या की गई थी। विक्रमाजीत के साथ घेर में सो रहे रामकुमार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। हत्यारों का राज ना उगल् दे रामकुमार इसलिए हत्यारों ने रामकुमार की भी हत्या कर दी। पुलिस को हत्या रूपी लोगों की कॉल डिटेल प्राप्त हो गई है।
फिल्म नलेख़क कलाकार विक्रमाजीत के पत्नी से संबंध खराब थे। उसके बच्चों से भी बोलचाल नहीं थी। एक बच्चे को वह ग्रेटर नोएडा में अपने खर्चे पर पढा रहा था। इस कारण ग्रेटर नोएडा में रहता था और वहां कई महिलाओं से उसके अवैध संबंध बने वह शराब पीने का भी आदि था एक महिला से वह जबरन संबंध बनाना चाहता था इसके विरोध को लेकर विक्रमाजीत की हत्या का सुराग लग गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में रामकुमार बुजुर्ग बेवजह हत्या का शिकार हुआ।
बुधवार की रात्रि बल्लू खेड़ा गांव निवासी रामकुमार और उनके भतीजे विक्रमाजीत की गांव के बाहर घेर में बन रहे अस्थाई स्टूडियो में फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। रामकुमार के पुत्र शीशपाल ने इस संबंध में दनकौर कोतवाली में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच में जो सामने आया है उसके अनुसार विक्रमादित्य के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। विक्रमाजीत अपनी पत्नी से विवाद के चलते ही वह ग्रेटर नोएडा में वर्षों से रह रहा था। छोटे बजट की फिल्मों की पटकथा गीत और महिलाओं को अभिनय कराने के काम के चलते ही कई कलाकारों से उसके अच्छे संबंध थे। इस बीच उसकी कई महिलाओं से दोस्ती और संबंध बने।
गांव में स्टूडियो बनाकर वह देहाती और देशभक्ति गीतों की शूटिंग करना चाहता था। घटना के समय वह स्टूडियो में सेटअप की तैयारी कर रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि विक्रमाजीत के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध होने के कारण वह अपनी पत्नी से अलग रहता था। पत्नी से संबंध खराब होने की भी एक वजह यही थी।