बाइक बोट घोटाले में फंसे लाखों पीड़ितों को मिलेगा पैसा
नोएडा,दिल्ली। संवाददाता। देश के कई राज्यों में हुए बाइक बोट घोटाले में फंसे लाखों लोगों के लिए खुश खबर है। बाइक बोट घोटाले में जिन लोगों ने पैसा लगाया था उनका पैसा वापस मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी से पैसा लौटाने की योजना मांगी है। बाइक बोट घोटाला का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कंपनी की ओर से अधिवक्ता पवन कसाना पैरोकारी कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपनी संपत्ति बेचकर लोगों का पैसा लौटाएंगे लेकिन यह संपत्ति ईडी ने जब कर रखी है। ईडी ने कंपनी की 216 करोड रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की है। देशभर में बाइक बोट घोटाले में पीड़ितों ने 119 मुकदमे दर्ज कराए थे। जिनमें सभी मे चार्जशीट लगी थी। 12 जनवरी 2019 को पहला मुकदमा दादरी थाने में दर्ज हुआ था। कंपनी का मालिक संजय भाटी जेल में है। बाइक बोट घोटाले को सीबीआई ने 15000 करोड रुपए का बताया था वही दिल्ली पुलिस ने इस घोटाले को 42000 करोड़ का बताया है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी से पूछा कि वह पीड़ितों का पैसा कैसे लौट आएंगे ? कंपनी की ओर से तर्क दिया गया कि उनकी सारी संपत्ति ईडी ने जब कर रखी है तो न्यायालय ने ईडी से भी जवाब मांगा है कि कंपनी की कितनी संपत्ति उनके पास जप्त है कंपनी की जमानत की अर्जी पर हालांकि न्यायालय ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।