भीड़ के बीच हवा में नोट उड़ाने वाले बिलासपुर के निवर्तमान चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। जागो हिंदुस्तान। सतीश शर्मा जाफराबादी
सरेआम हवा में नोट उड़ाने वाले गौतम बुध नगर के बिलासपुर कस्बे के निवर्तमान चेयरमैन के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दनकौर पुलिस की ओर से निवर्तमान चेयरमैन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बुधवार को दर्ज कराया गया। निवर्तमान चेयरमैन साबिर कुरेशी के खिलाफ बिलासपुर चौकी के इंचार्ज केदारनाथ सिंह की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल साबिर कुरेशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में साबिर कुरेशी अपने समर्थकों के बीच सरेआम हवा में नोटों की गड्डी उड़ा रहे हैं। मंगलवार को साबिर कुरेशी की पत्नी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। माना जा रहा है कि चुनाव में लोगों को लुभाने के लिए निवर्तमान चेयरमैन ने धनबल का प्रयोग किया है। निवर्तमान चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से उनके खेमे में हलचल मच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।