बिलासपुर में डीजे बजाने को लेकर बवाल पूर्व चेयरमैन और भाइयों सहित छह पर मुकदमा
ग्रेटर नोएडा/ सतीश शर्मा जाफराबादी: ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में चेयरमैन पद के दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच डीजे बजाने को लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे लात घूंसे चले। इस घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे के पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी सहित छह लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है।
कस्बे में पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी और दूसरे पक्ष अमजद कुरेशी की पत्नियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। दोनों की पत्नियां हार गई। इन दोनों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कवायद काफी दिनों से चल रही है। दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश भी मानते हैं।
बताया गया है कि रविवार को कस्बे में एक व्यक्ति समारोह में डीजे बजा था। आरोप है कि अमजद पक्ष के लोग डीजे को लेकर साबिर कुरेशी के फार्म की ओर जा रहे थे। जबकि पुलिस का कहना है कि किसी दूसरे की शादी में डीजे बज रहा था। अपने फार्म हाउस के सामने से बजते डीजे को देखकर साबिर पक्ष के लोगों ने इसे अपना अपमान समझा और चुनाव की हार से इसे जोड़ कर देखने लगे। आरोप है कि साबिर और उसके भाई भतीजे ने अमजद पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों से जमकर लात उसे और लाठी डंडे चले। इस घटना में मुसेफ नाम का युवक घायल हुआ है। उसके भाई शोएब ने दनकौर कोतवाली में पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी भाई जावेद मुन्ना रिजवान अनस सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।