BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- 2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रविवार को घोषणा की कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) एक बार फिर अपने लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे. भारत की शीर्ष महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर यूपी के गोंडा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के महा संपर्क अभियान के तहत किया गया था. रैली बृजभूषण शरण सिंह का शक्ति प्रदर्शन भी थी, जिसे पहले 5 जून को अयोध्या में की जानी थी. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए उर्दू में एक दोहे का इस्तेमाल किया.
‘कभी अश्क, कभी गम, तो कभी जहर पिया जाता है…’
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “कभी अश्क, कभी गम, तो कभी जहर पिया जाता है…तब जा कर जमाने में जिया जाता है. ये मिला मुझे मोहब्बत का सिला, बेवफा कह कर मुझे याद किया जाता है.” इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार के काम की सराहना की और पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया. इससे पहले, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने घर से रैली स्थल तक सैकड़ों कारों के काफिले के साथ रोड शो किया. रैली में उनके प्रभाव क्षेत्र के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों के लोगों की उपस्थिति थी.
पहले अयोध्या में 5 जून को बुलाई गई थी रैली
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की ओर से इससे पहले अयोध्या में 5 जून को रैली बुलाई गई थी. इस रैली में अयोध्या के संतों को आमंत्रित किया गया था. बृजभूषण अपने आक्रामक अंदाज और हिंदुत्ववादी छवि के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, अयोध्या में उन्हें रैली की इजाजत नहीं मिली. उस समय पहलवानों का प्रदर्शन उफान पर था. ऐसे में बीजेपी भी इस रैली से बचती दिख रही थी.