दिल्ली के वेलकम इलाके में मंदिर के पास मिला भैंस का कटा हुआ सिर, 2 आरोपी गिरफ्तार
पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम (Welcome) इलाके में एक मंदिर के बाहर सड़क पर शुक्रवार को भैंस का कटा हुआ सिर मिला. हालांकि इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने फोन कर वेलकम थाने को सूचना दी कि वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड पर एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला है. इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू की और घटनास्थल से भैंस के कटे हुए सिर को हटा दिया.
जॉय ने बताया कि स्कूटर पर सवार दो लड़कों ने भैंस का कटा हुआ सिर मंदिर के बाहर सड़क पर गिरा दिया था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत भैंस के सिर को अपने कब्जे में ले लिया और उसे मौके से हटा दिया. वेलकम के SHO ने दोनों दोषियों पकड़ लिया है. आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय अजीम और 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के रूप में हुई है. दोनों बाबरपुर के निवासी हैं.
वेलकम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे एक भैंस का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लोगों से आग्रह है कि वे क्षेत्र में शांति बनाए रखने में पुलिस की मदद करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.