एनपीसीएल की टीम को बंधक बनाने के आरोप में 100 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपी फरार
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादी।अस्तौली गांव में एनपीसीएल के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप में 100 ग्रामीणों के खिलाफ दनकौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं है पुलिस के अनुसार सभी आरोपी गांव से फरार हैं।
बुधवार को गांव में एनपीसीएल के अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी बिजली चोरी की चेकिंग करने गए थे। इसी दौरान गांव के सैकड़ो लोगों ने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। विद्युत अधिकारियों की कार में हमलावरों ने तोड़फोड़ कर विद्युत कर्मी के साथ मारपीट की थी। एनपीसीएल के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को गांव वालों ने 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा। रास्ते में ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोक दिया गया और विद्युत कर्मियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई।
इस संबंध में सहायक अभियंता राहुल कुमार की ओर से 10 नामजद और 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में रिपोर्ट की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए गांव में दविश दी जा रही है लेकिन सभी आरोपी गांव से फरार हो गए हैं।