अपराधयूपी स्पेशलराज्य

डेढ़ लाख रुपये की बिल्ली हुई गुम, मालिक ने SSP से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बिल्ली के गुम होने का मामला सामने आया है. मामले में बिल्ली मालिक ने एसएसपी से शिकायत की है. पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है.

बुलंदशहर नगर कोतवाली के निवासी मौहम्मद आलम ने हैदराबाद के शख्स को डेढ़ लाख रुपये में बिल्ली बेची थी. तीन मार्च को गुजरात अहमदाबाद की ट्रांसपोर्ट कंपनी से बिल्ली को दिल्ली से हैदराबाद भेजनी थी.

इस बाबत ट्रांसपोर्ट मालिक अनस ने कई बार बिल्ली मालिक से बातचीत की. बीच में बिल्ली न मिलने पर उसने आधे पैसे देने के बात कही. लेकिन बाद में ट्रांसपोर्ट मालिक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया.

मौहम्मद आलम ने बताया कि बिल्ली World cat federation Germany में रजिस्टर्ड है. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. मौहम्मद आलम के मुताबिक, सभी दस्तावेज और ट्रांस्पोर्ट मालिक की फोन रिकार्डिंग उसके पास है. मौहम्मद आलम ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है.

मौहम्मद आलम ने कहा,

“यह बंगाल कैट थी. उसका कलर व्हाइट होता है. हैदराबाद में तरबेज नामक शख्स को यह मैंने सेल की थी. गुजरात की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से बिल्ली को बुलंदशहर से हैदराबाद भेजने के लिए बुक की थी.”

उन्होंने आगे बताया, “3 मार्च को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी भगवान सिंह को दिल्ली हैदराबाद को देने के लिए सौंप दी गई. कर्मचारी की टेलीफोन पर ऑनेस्ट पैट कंपनी के ओनर से फोन पर बात भी करा दी गई. अनस ने बताया कि रात 10:00 वाली ट्रेन से बिल्ली को लोड करके हैदराबाद के लिए भेज देंगे. उसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया. कंपनी मालिक और उसने फोन नहीं उठाया और कर्मचारी भगवान सिंह से जब फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि बिल्ली आपकी खो गई है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button