Greater Noida: नोएडा प्राधिकरण की CEO हटाई गईं, रितु महेश्वरी की जगह लेंगे लोकेश एम
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त प्रभार से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद, रितु माहेश्वरी को बुधवार को नोएडा सीईओ पद से भी हटा दिया गया. उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी लोकेश एम लेंगे. लोकेश एम वर्तमान में मंडलायुक्त-कानपुर का पद संभाल रहे हैं.
रितु माहेश्वरी को आगरा विकास प्राधिकरण के सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में उनसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का प्रभार भी वापस ले लिया गया था.
इससे पहले 9 जुलाई को योगी सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया था, जिसमें माहेश्वरी की जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया गया था. सरकार ने अपर सचिव से लेकर आयुक्त तक चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है.
करीब आठ महीने बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को स्थायी सीईओ मिल गया. सरकार ने गोरखपुर के मंडलायुक्त का तबादला ग्रेटर नोएडा कर दिया है. सचिव नगर विकास रंजन कुमार को सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद पर स्थानांतरित किया गया है. सचिव स्वास्थ्य रवीन्द्र को सचिव शहरी विकास बनाया गया है. डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.