गलियों और सड़क मार्ग की साफ सफाई कर रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शाहपुर गांव के रास्ते, जेवर खुर्जा सड़क मार्ग, शाहपुर पिसावा मोड सहित सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।
महाविद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थी और शिक्षको ने झाड़ू लेकर ग्राम शाहपुर की गलियों और जेवर खुर्जा सड़क मार्ग के समीप पेट्रोल पंप पिसावा मोड और बाजार परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान छात्रों ने स्लोगन और नारे बोलकर ग्रामीणों को अपने आसपास के परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिए जागरूक किया।
रैली और साफ सफाई के श्रमदान के बाद महाविद्यालय सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में डॉ.सतीश शर्मा ने महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को अपनाने पर जोर दिया। प्रीति तवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ रहेंगे तो वातावरण और मानो मस्तिष्क भी स्वच्छ रहेगा। अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के आचरण को छात्र अपने व्यक्तिगत जीवन में उतारें। दिव्या रावत ने महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। वहीं डॉ. अश्वनी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तविक रूप से स्वच्छता के आचरण को विद्यार्थी दैनिक क्रियाकलाप में शामिल करें। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता को आचरण बनाकर उसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. गंगा सिंह, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, आदित्य सिंह, एलपी शर्मा, मधु चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।