Ghaziabad: मेट्रो स्टेशन पर चार कारतूस के साथ बीटेक छात्र को CISF ने पकड़ा, मेरठ के कॉलेज से आया था दिल्ली
साहिबाबाद। मोहननगर मेट्रो स्टेशन पर रविवार को सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी ने चेकिंग के दौरान बीटेक छात्र को चार कारतूसों के साथ पकड़ लिया। उप निरीक्षक ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसका दोस्त बैग देकर फरार हो गया था। छात्र को साहिबाबाद पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीआईएसएफ के उप निरीक्षक अमरपाल सिंह रविवार को मेट्रो स्टेशन पर एक्स-रे बैग स्कैनिंग मशीन पर ड्यूटी कर रहे थे। मेरठ के ग्राम सोहरका में रहने वाला छात्र गौतम सिंह और उसका दोस्त दोनों एक साथ पहुंचे। मेट्रो प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले उप निरीक्षक अमरपाल ने गौतम के बैग की चेकिंग की। तो मशीन की स्क्रीन पर बैग के अंदर कारतूस बना कुछ आकार नजर आया। उन्होंने बैग को कब्जे में लेकर जांच की तो उसमें चार कारतूस बरामद हुए। उन्होंने आरोपी को साहिबाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र का कहना है कि छात्र से पूछताछ की जा रही है।