Delhi: बंदूक की नोक पर दंपती को लूटा, पास में मिले सिर्फ 20 रुपये; फिर 100 रुपये देकर चले गए लुटेरे
राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा से लूटपाट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हथियारों के बल पर एक दंपत्ति को लूटने की कोशिश की थी। रात के अंधेरे में लुटेरों ने एक कपल को पकड़ लिया था और लूटपाट करने लगे थे, लेकिन कपल के पास महज 20 रुपये ही निकले। कपल की हालत पर तरस खाकर ये लुटेरे उल्टा ही पैसा देकर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) के जरिए दोनों लुटेरों को पकड़ लिया।
शाहदरा के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि 21 जून को रात करीब 11 बजे हमें लगातार तीन फोन कॉल मिले। पहली कॉल में बताया गया कि एक कपल से लूटपाट की कोशिश की जा रही है। दूसरी कॉल में कहा गया कि एक युवक से फोन छीनने की कोशिश की गई है और तीसरे कॉल में हथियार दिखाकर डराने की बात कही गई। अलग अलग लोगों ने कॉल किए थे। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दो लोग हथियारों के साथ घूम रहे थे, जिन्होंने शराब पी रखी थी। उन्होंने कपल से लूटपाट करने की कोशिश की।
कपल से 20 रुपये मिले तो उल्टे 100 रुपये पकड़ा दिए
डीसीपी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 21 जून का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें लुटेरे बंदूक की नोक पर दो लोगों से लूटपाट करते दिख रहे थे। हालांकि जब उन्हें पता चला कि दंपति के पास केवल 20 रुपये हैं, तो लुटेरों ने उन्हें 100 रुपये दिए और चले गए। लुटेरे भारी नशे में थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों की तलाश शुरू की। करीब 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस दोनों लुटेरों तक पहुंची। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये अपराधी पहले भी लूटपाट की कोशिश कर चुके हैं। नॉर्थ ईस्ट जिले के एरिया में भी ये आरोपी लूटपाट कर चुके थे।