भदोही में नाइट्रोजन गैस भरने के दौरान फटा सिलेंडर, युवक के उड़े चिथड़े
भदोही थाना अंतर्गत लिप्पन चौराहे पर गुरुवार को दोपहर में फायर फाइटिंग सिलेंडर की दुकान में ब्लास्ट होने से 24 वर्षीय युवक के चीथड़े उड़ गए। युवक 6 साल से दुकान पर काम करता था। स्थानीय लोग और दूकानदार उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने परिजनों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शमशेर खां की 25 साल पुरानी है दुकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शमशेर खां की 25 साल पुराने फायर फाइटर इंस्ट्रूमेंट बेचने की दुकान लिप्पन चौराहे पर है। उनकी दुकान पर पिछले 6 साल से शेरू (24) निवासी जलालपुर थाना भदोही काम करता है। गुरुवार की दोपहर शमशेर खां का पश्चिम तरफ मोहल्ले में घर है जहां पर शेरू अवैध तरीके से वह एक फायर इंस्टिगुटर में नाइट्रोजन गैस भर रहा था। अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और शेरू गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा। ऑफिस में मौजूद संचालक शमशेर खान समेत अन्य लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल शेरू को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत
अस्पताल में शेरू को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परीजनों और पुलिस को दी गई तो रोते-पीटते परिजन चिकित्सालय पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पर पहले अस्पताल और फिर घटनस्थल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और परिजनों से पूछताछ के बाद दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।