ग्रेनो के गांव में नाबालिग पोते ने दादा के खाते से 11 लाख निकाल मौजमस्ती में उड़ा दिए 5 लाख दोस्तों में बांटे
रबूपुरा। ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक गांव में पोते ने दादा के खाते से 11 लाख निकाल कर मौज मस्ती में उड़ा दिए। 5 लाख दोस्तों में भी बांट दिए। नाबालिक पोते की करतूत की चर्चा क्षेत्र भर में हो रही है कमल की बात तो यह है कि परिजनों को पोते की इस करतूत का पता बहुत बाद में चला। आई ए जाने क्या है पूरा मामला
करौली बांगर गांव निवासी बुजुर्ग किसान के खाते से उनके ही नाबालिग पोते ने 16 लाख रुपये निकाल लिए। पोते ने 11 लाख रुपए उसमें से अपने यार दोस्तों के साथ मौज मस्ती में खर्च भी कर दिए। शुक्रवार को मामले के निबटारे के लिए चल रही पंचायत के बीच ही कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक कोतवाली के गांव नगला चांदन उर्फ करौली निवासी बुजुर्ग इंद्रजीत का कस्बा स्थित एक बैंक में खाता है। उसमें 16 लाख रुपए जमा थे। पैसे बुजुर्ग ने अपनी जमीन बेचकर पोती की शादी के लिए जमा किए थे। इसी बीच कक्षा 10 में पढ़ने वाले उनके नाबालिग पोते ने धोखे से दादा का मोबाइल नम्बर खाते से लिंक कर पेटीएम के जरिए पूरे पैसे निकाल लिए। रकम में से नाबालिग ने 11 लख रुपए यार दोस्तों के साथ खर्च कर दिए।जबकि पांच लाख रुपए दोस्तों को उधार दे दिए। बुजुर्ग जब पैसे निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें इसका पता चला। इससे परिवार सदस्यों के बीच तनाव पैदा हो गया। मामले को मिल बैठकर निबटाने के लिए गांव में शुक्रवार को पंचायत का आयोजन किया गया था। इसी दौरान परिवार के सदस्यों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। जोकि तेजी से वायरल हो गया।