अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयूपी स्पेशल

बागपुर में एनपीसीएल की टीम पर किया हमला जेई और लाइनमैन घायल मुकदमा दर्ज

बिजली चोरी रोकने गई एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों का हमला लाइनमैन और जेई घायल

दनकौर/ग्रेटर नोएडा संवाददाता। डॉ सतीश शर्मा जफराबादी। दनकौर क्षेत्र के बागपुर गांव में बिजली चोरी रोकने गई एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर हमला कर दिया। इस हमले में विभाग के जूनियर अभियंता और लाइनमैन घायल हुए हैं। हमलावर ग्रामीणों ने अधिकारियों के सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की।
शुक्रवार की दोपहर बाद एनपीसीएल की टीम बागपुर गांव में बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। एनपीसीएल के सुरक्षा अधिकारी होम सिंह यादव ने बताया कि काफी दिनों से गांव के लोग बिजली चोरी कर रहे थे। बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटने एनपीसीएल की टीम गई थी। टीम में विद्युत विभाग के यशवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, नितिन,ललित, नरेंद्र और सचिन आदि सहायक अभियंता लाइनमैन और विद्युत कर्मी थे।
जैसे ही विद्युत विभाग की टीम गांव में पहुंचकर चोरी करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित करने लगी तभी दर्जन भर ग्रामीणों ने विद्युत टीम पर पथराम कर हमला कर दिया।विद्युत टीम के सरकारी वाहन के शीशे भी तोड़ दिए। पथराव होते ही विभागीय अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई और वह जान बचाकर मौके से भाग निकले। पथराव में विभाग के जेई और लाइनमैन नरेंद्र और सचिन को चोट आई हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है।
ग्रामीणों के पथराव से अपने आप को गिरा देख विद्युत टीम मौके से बैरंग ही भाग निकली। जैसे तैसे कुछ लोगों के सहयोग से विद्युत अधिकारी और कर्मचारी सकुशल जान बचाकर कोतवाली पहुंचे। एनपीसीएल के प्रबंधक अवधेश ने इस संबंध में 6 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button