यमुना में डूबे युवकों के नहीं चला पता मकनपुर गांव में मातम
ग्रेटर नोएडा/सतीश शर्मा जाफराबादी। रविवार की सुबह यमुना की बाढ़ में डूबे मकनपुर गांव के युवकों का कोई सुराग नहीं लगा है। देर शाम तक भी एनडीआरएफ गोताखोर और ग्रामीणों की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। समाचार लिखे जाने तक टीम युवकों की यमुना के जल में तलाश कर रही है। रविवार की सुबह मकनपुर बांगर गांव के दो युवक धीरज और संजीत अपने खेतों को देखने गए थे। कपड़े उतार कर नदी के किनारे रख दिए पहले एक युवक नदी में घुसा तो तेज बहाव में बहने लगा दूसरा युवक उसे बचाने के लिए नदी में उतरा तो वह भी बहाव में बह गया। खेतों में काम कर रहे आसपास के मजदूरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक गहरे जल में बह गए ।सूचना पर पुलिस एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची घंटों रेस्क्यू अभियान चला लेकिन शाम 4:00 बजे तक ही बच्चों के शव यमुना से नहीं निकाले जा सके थे।
इस घटना के बाद मकनपुर बांगर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिजनों के घरों में चीख-पुकार मची हुई है और मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बचाव दल देर से आया। यदि मौके पर पहले से ही सुरक्षा और बचाव दल मौजूद रहता तो यमुना में डूबे हुए बच्चों को निकाला जा सकता था।