बेकाबू कार ने बाइक सवार 3 छात्रों और स्कूटी सवार युवती को रौंदा जुनेदपुर के छात्र की मौत 5 घायल
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। दनकौर सिकंदराबाद सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बेकाबू कार ने कॉलेज आ रहे छात्रों की बाइक और स्कूटी सवार को रौंद दिया। इस घटना में बाइक पर सवार तीन छात्र, स्कूटी पर सवार पैथोलॉजीकर्मी और कार में सवार दो लोग घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।
मृतक छात्र विनय नागर 18 गांव जुनेदपुर की मढैया का निवासी था। वह किसान इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। कॉलेज पढ़ने के लिए वह बाइक से दनकौर आ रहा था। कनारसी गांव के दो अन्य सहपाठी छात्रा प्रिंस और संदीप भी कॉलेज आने के लिए विनय की बाइक पर बैठ गए।
बाइक सवार छात्र जैसे ही गांव से आगे सड़क पर निकले तभी दिल्ली से सवारियों को लेकर आ रही एक कार के चालक ने कार को ओवरटेक किया। सामने से बाइक सवार छात्र और स्कूटी सवार युवती के आने पर कार चालक ने अचानक ब्रेक लिए। ब्रेक लेते ही तेज गति से दौड़ रही कार पलट गई और बाइक सवार तीनों छात्र स्कूटी सवार युवती कार से टकरा गए। आनन फानन में घटनास्थल पर गांव के लोग और दनकौर पुलिस पहुंच गई। घायलों को तत्काल ग्रेटर नोएडा और दनकौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल छात्र विनय नगर की मौत हो गई। इस घटना में विनय के सहपाठी छात्र संदीप और प्रिंस का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक छात्र के हाथ की हड्डियों में फ्रैक्चर आया है। वही स्कूटी सवार एक अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट का काम करने वाली अस्तौली गांव की सुरुचि भी घायल हो गई । कार में सवार दो यात्री भी घायल हुए हैं। जिनको दनकौर के एक निजी अस्पताल से उपचार करने के बाद छुट्टी कर दी गई।
मृतक छात्रा के परिजनों की ओर से दनकौर कोतवाली में कर चालक आसिफ निवासी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटनास्थल की घटना के बाद कर चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया। मृतक छात्र विनय की मौत के बाद गांव में शोक व्याप्त है।
कार ओवरटेक करने के कारण हुई घटना
घटना कर चालक द्वारा ओवरटेक करने के कारण हुई यह घटना कर चालक आसिफ द्वारा अपने कर को ओवरटेक करने के कारण हुई कर चालक ने एक वाहन को बचाने के चक्कर में जैसे ही कर को ओवरटेक किया सामने से बाइक और स्कूटी पर सवार यात्री आ रहे थे अचानक कर चालक ने ब्रेक भी लिया तेज गति गति की कर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लिए जाने के बाद कर सड़क पर पलट गई कर पलटने के बाद सामने से आ रहे वाहन चालक उससे टकरा गई।
दनकौर पुलिस मृतक छात्रा के सब का पोस्टमार्टम करा कर शनिवार की देर शाम मृतक के सब का अंतिम संस्कार कर दिया घटना के बाद आरोपी चालक फरार बताया गया है चालक आसिफ निवासी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने कर बाइक और स्कूटी तीनों वाहनों को जप्त कर लिया है।