मकान में मिला NRI के बेटे का शव, ड्रग्स लेने के कारण युवक की नहीं हो रही थी शादी
नोएडा सेक्टर-25 की जलवायु विहार सोसाइटी के फ्लैट में सोमवार देर रात एनआरआई के बेटे का तीन दिन पुराना शव मिला। वह गुरुग्राम की एक कंपनी मे इंजीनियर था। युवक की मौत कैसे हुई, इसको लेकर पुलिस टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने शव के पास से ड्रग्स का इंजेक्शन और एक खाली शीशी बरामद की है। अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में अधिकारी योगेश बाली का 33 वर्षीय बेटा ध्रुव बाली पिछले करीब 10 वर्ष से सोसाइटी के फ्लैट नंबर-228 में रह रहा था। यह फ्लैट पिता का ही है। युवक एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करता था। उसकी मां भी पिछले साल अक्तूबर महीने से साथ रह रही थी। एक सप्ताह पहले ही वह मुंबई स्थित फ्लैट से अपना सामान लेने के लिए गई थीं। उनकी 29 अप्रैल को बेटे ध्रुव से अंतिम बार बात हुई। इसके बाद से उसका फोन नहीं लग रहा था।
उन्होंने उसके नोएडा और गुरुग्राम में दोस्तों को फोन किया तो उन्होंने ध्रुव के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह मुंबई से नोएडा के लिए रवाना हो गई और पति को भी इसकी सूचना दी। मां सोमवार देऱ शाम नोएडा के फ्लैट पर पहुंचीं तो फ्लैट अंदर से बंद था। पड़ोसियों और गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो बेड पर ध्रुव का शव पड़ा था और बदबू भरी हुई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। सोमवार देर रात योगेश बाली भी अमेरिका से नोएडा आ गए।
अमेरिका में ड्रग्स की लत लगने पर नोएडा भेजा था
एसीपी-1 रजनीश वर्मा के अनुसार, पुलिस पूछताछ में ध्रुव के पिता योगेश बाली ने बताया कि दस साल पहले उनके बेटे को अमेरिका में ड्रग्स की लत लग गई थी। इसके कारण उन्होंने उसे नोएडा भेज दिया। यहां आने के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं हो रहा था। इस कारण बीते अक्तूबर से मां भी साथ रहने लगी। वह चोरी छिपे ड्रग्स ले रहा था।
तीन दिन पुराना शव होने से कमरे में आ रही थी गंध
एसीपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि ध्रुव बाली का शव बेड पर पड़ा मिला था। उसका पूरा शरीर काला पड़ गया था। कमरे के अंदर गंध आ रही थी। पुलिस की टीम ने शव के पास से एक ड्रग्स का इंजेक्शन और एक खाली शीशी बरामद की है, जिसको जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही ड्रग्स के बारे में पता चल सकेगा।
नशे की वजह से मां-बेटे में हो जाती थी अनबन
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार का मुंबई में भी एक घर है। जहां पर कोई नहीं रह रहा था। इसके कारण ध्रुव की मां पिछले हफ्ते वहां से पूरा सामान नोएडा लाने के लिए गई थीं। उन्होंने पूरा समान का पैक कराकर वहां से पार्सल के जारिए भेज दिया था। इसके बाद वह भी वहां से आ गईं। पड़ोस में काम करने वाली मीना ने बताया कि ध्रुव काफी सीधा था, लेकिन उसे नशे की आदत थी। इसके कारण मां और बेटे में अनबन हो जाती थी।