ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका मिला VHP के प्रांतीय मंत्री के भतीजे का शव, हत्या की आशंका
सेक्टर-96 स्थित नोएडा प्राधिकरण की निर्माणाधीन नई बिल्डिंग परिसर के पीछे ग्रीन में बृहस्पतिवार सुबह विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय कार्यकर्ता के भतीजे का शव फंदे से लटका मिला। वीएचपी पदाधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई है। सेक्टर-105 में रहने वाले उमा नंदन विश्व हिन्दू परिषद में प्रांतीय मंत्री है। उनके छोटे भाई योगेंद्र कौशिक परिवार के साथ सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव में मूलचंद स्कूल के पास रहते है। योगेंद्र का सेक्टर-9 में प्रिंटिंग प्रेस काम है। परिवार में पुत्र मृत्यंजय कौशिक (22) व एक बेटी है।
मृत्यंजय मंगलम कालेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। साथ ही सेक्टर-16 में नौकरी करता था। नौकरी के बाद शाम को वापस लौटा और रात को साढ़े आठ बजे पालतू कुत्ते को शौच कराने के लिए निकले, लेकिन दोबारा नहीं लौटे। परिजन ने उन्हें रात में ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका है। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल जमा है। घटना के बाद से वीएचपी पदाधिकारियों में रोष हैं।
वीएचपी पदाधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।