ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयूपी स्पेशलसाहित्य/संस्था संवाद

ग्रेटर नोएडा में मासूम स्कूली बच्चे पहुंचे डीएम दफ्तर साहब सुन लो इनकी भी फरियाद

ग्रेटर नोएडा/ जागो हिंदुस्तान संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के रियान स्कूल के प्रबंध तंत्र की मनमानी और जिला प्रशासन की लापरवाही से काफी बच्चे परेशान हैं। बच्चों को स्कूल की क्लास में बैठने नहीं दिया जा रहा। अभिभावक इसे लेकर खासे चिंतित हैं। बार-बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इनके स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आखिर बुधवार को स्कूल के बच्चे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा पचास परसेंट दाखिल एवं ट्यूशन फीस में छूट के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार की लड़ाई अभिभावक एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन पिछले 1 वर्ष से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर आगे कोई भी कार्यवाही जिला गौतम बुध नगर का प्रशासन नहीं कर पाया। पिछले 3 दिन से रियान स्कूल के द्वारा बच्चों को कक्षा में नहीं बैठने दिया गया। मेडिकल एवं स्टोर रूम में बैठाकर छुट्टी के टाइम वापस घर भेज दिया आज फिर बच्चों को स्कूल से निकाल दिया। आखिर जिला प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ करप्शन फ्री इंडिया संगठन भी काफी दिन से एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। बच्चों और अभिभावकों की शिकायत के संबंध में स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button