दिल्ली/एनसीआरनोएडा

भूकंप से श्रमिक कुंज सोसायटी की दीवारों पर आईं दरारें, 3000 परिवार रहता है यहां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में मंगलवार दोपहार भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भरत में भी इस भूकंप का असर देखने को मिला. इस बीच, नोएडा की एक सोसायटी में भूकंप के चलते बिल्डिंग में दरारें आ गईं. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में एक इमारत मंगलवार देर शाम भरभराकर गिर गई. इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि यह इमरात के भूकंप के झटकों से गिरी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा के मामूरा स्थित श्रमिक कुंज सोसायटी 5.8 तीव्रता का भूकंप नहीं सह पाई. सोसायटी की बिल्डिंग में कई जगहों पर दरारें पड़ गईं. सोसायटी में करीब 3 हजार लोग रह रहे हैं. सभी लोगों में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह सोसायटी 2003 से है. नोएडा की इस सोसायटी को श्रमिकों के लिए अलॉट किया गया था. सोसायटी काफी पुरानी हो गई है. इसकी बिल्डिंगें भी काफी जर्जर हो चुकीं हैं. इसके चलते यहां रहे लोग दरारें पड़ने के बाद से बेहद डरे हुए हैं.

नेपाल में भूकंप के चलते एक की मौत

बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी (NCS) के अनुसार मंगलवार दोपहर आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल था. नेपाल में भूकंप के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और क्षेत्र में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भूकंप माप एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर आया, जिसका केंद्र सुदूरपश्चिम प्रांत में बाजुरा जिला के मेला इलाके में था.

दर्जनों मकान हुए क्षतिग्रस्त

पुलिस ने बताया कि बाजुरा जिले में 35 वर्षीय एक महिला की उस वक्त मौत हो गई, जब पास के जंगल घास काटने के दौरान उस पर एक चट्टान गिर गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में आये भूकंप में तीन दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि वे भूकंप से हुए और नुकसान की जानकारी जुटा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बडीमलिका नगर निकाय क्षेत्र में एक मंदिर के ढांचे में भी दरार पड़ गई.

उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में करीब 40 भेड़ों की जान चली गई और घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र की प्रमुख मोनिका दहल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई और इसके झटके पश्चिमी नेपाल के विस्तृत क्षेत्र में महसूस किये गए. भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button