Aligarh crime: बाइक पर सवार दो बदमास, इटावा के युवक की गोली मरकर की हत्या
अलीगढ़। अलीगढ़ में बन्नादेवी क्षेत्र के आइटीआइ रोड पर इटावा के युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी में बाइक सवार दो संदिग्ध लोग आते-जाते दिखे हैं। लेकिन, इनकी पहचान नहीं हो सकी है। हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, पुलिस रंजिश व ढकेल लगाने को लेकर विवाद के बिंदुओं पर काम कर रही है।
किराए की दुकान चलाता था युवक
इटावा के थाना बेदपुर क्षेत्र के गांव दैतिया निवासी दीपक (हाल निवासी चूहरपुर) आइटीआइ रोड पर पूर्णागिरी मंदिर के पास किराए की दुकान पर गजक आदि की बिक्री का काम करता है। इटावा के परिचित लोग उसकी दुकान से गजक व नान खटाई खरीदकर ढकेल लगाकर बेचते हैं। दीपक का 26 वर्षीय देवेंद्र उर्फ सीटू भी नान खटाई की ढकेल लगाता था। सोमवार को देवेंद्र ने आइटीआइ रोड पर ढकेल लगाई थी।
बाइक सवार दो युवकों ने मारी गोली
देररात करीब पौने एक बजे देवेंद्र अपने साथी ढकेल वालों के साथ घर लौट रहा था। एक ढकेल वाला आगे चल रहा था। बाकी लोग उसके पीछे थे। रिसाल सिंह नगर की ओर जाने वाले मोड़ पर बरौला मौड़ की तरफ से बाइक सवार दो युवक आए। एक ने देवेंद्र को गोली मार दी, जो उसके कंधे के पास लगी। आरोपित तहसील कोल की तरफ भाग गए। देवेंद्र को जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। रात में ही एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी व सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी पहुंच गए। सुबह तक सीसीटीवी खंगाले गए। इसमें बाइक सवार दिख तो रहे हैं, मगर चलती बाइक में उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हो पा रहे।
बुधवार सुबह एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। देवेंद्र के भाई दीपक ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
इटावा में हुआ अंतिम संस्कार
देवेंद्र के परिवार में पत्नी, तीन साल का बेटा व तीन माह की बेटी है। रात में ही उसके भाई-भाभी, पत्नी बेसुध हो गए। एक्सरे में देवेंद्र को लगी गोली दिखाई नहीं दी है। पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फोरेंसिक की टीम भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद देवेंद्र के स्वजन शव को लेकर इटावा चले गए, जहां देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।
ढकेल लगाने को लेकर हुआ था विवाद
चूंकि देवेंद्र से कोई लूटपाट नहीं हुई। उसके जेब में रखे पैसे व ढकेल का सामान और रुपये भी सुरक्षित थे। इससे स्पष्ट है कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। आरोपित सूतमिल चौराहे की तरफ से आए और महज 20 मिनट के अंदर घटना करने के बाद उसी सूतमिल होते हुए फरार हो गए। ऐसे में पुलिस के सामने कई बिंदु हैं। देवेंद्र का कुछ दिन पहले ढकेल लगाने को लेकर विवाद भी हुआ था। पुलिस उसके गांव में भी संपर्क कर रही है।
देवेंद्र के भाई ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आ रहे हैं। इनकी तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं। स्वजन से भी अभी विस्तार से बातचीत नहीं हो सकी हैं।
– कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी सिटी