11 बार शिकायत करने पर भी नहीं सुनी गई बेइज्जती से परेशान युवती की फरियाद, 12वीं बार में पेड़ पर चढ़ गई पीड़िता
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिला अपराध के मामले में बेहद सजग होने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत तो यह है कि आज भी महिलाओं की ठीक से सुनवाई नहीं होती. राजधानी लखनऊ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक छेड़छाड़ पीड़िता ने 11 बार पुलिस में न्याय की गुहार की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में महिला थाने में ही एक पेड़ पर चढ़ गई और फंदा बांध कर फांसी लगाने की धमकी देने लगी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसकी फरियाद पर कार्रवाई की है.
मामला लखनऊ के काकोरी थाने में रविवार का है. जानकारी के मुताबिक काकोरी थाना क्षेत्र में रहने वाली इस महिला को कोई मनचला करीब एक महीने से परेशान कर रहा था. इस संबंध में महिला 11 बार पुलिस में लिखित शिकायत दे चुकी थी. महिला के मुताबिक हर बार पुलिस ने उससे शिकायत तो ले लिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की. ऐसे में रविवार को वह 12वीं बार थाने पहुंची और सीधा पेड़ पर चढ़ गई. उसने कहा कि या तो उसे आज न्याय मिलेगा या फिर आज इस पेड़ से उसकी बॉडी उतारी जाएगी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला के पेड़ पर चढ़ते ही थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. इंस्पेक्टर काकोरी और एसीपी ने महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. एसीपी ने भरोसा दिया कि उसके मामले की पूरी सुनवाई होगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.