Bulandshahr: मकान में चल रही केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत; 2 KM दूर सुनाई दिया धमाका
यूपी के बुलंदशहर में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए चारों लोग फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम करते थे.
तेज धमाके की वजह से आस-पास के मकानों के खिड़की-दरवाजे टूटने की भी खबर है. इस धमाके की वजह से मृतकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. शव के कई टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े हुए थे.
यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नए गांव के पास खेतों में बने एक घर में हुई. घर में अचानक जोरदार धमाका हो गया. इस धामके की आवाज से आस-पास का इलाका दहल गया. पुलिस की टीमें घर के मलबे से 4 लोगों के शव निकाल चुकी हैं. मृतकों के नाम अभिषेक (उम्र – 20 साल), रईस (उम्र- 40 साल), आहद और विनोद हैं.
बता दें कि धमाके के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार समेत तत्काल भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे.धमाका कितना जोरदार था कि आस-पास के इलाके में कई मकानों में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए.
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है. बताया जा रहा है कि मकान सतीश नाम के शख्स का जिसे किराये पर लेकर यह फैक्ट्री चलाया जा रहा था.