गाजियाबाद में दो जगह गिरी फैक्ट्री की शटरिंग, 2 मजदूरों की मौत, दर्जनों जख्मी
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रूप नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया, जिससे इमारत में काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम बचाव कार्य में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 11 मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. मौके पर पुलिस निर्माण के लिए आए ठेकेदार से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यहां 12 से 14 मजदूर काम कर रहे थे. फैक्ट्री में लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गयी थी जो अचानक टूटकर गिर गयी और काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
शटरिंग के सामान सहित लेंटर के सरियों का जाल भी आकर नीचे गिरा, जिससे लेंटर की सेटरिंग के सामान के नीचे कई मजदूर दब गए. यहां मौके पर जेसीबी लाई गई है जिसके जरिये रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है. हादसे में जख्मी मजदूरों को उपचार के लिए GTB अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है.