डीएम दफ्तर का संविदाकर्मी नीली बत्ती कार में दरोगा बनकर रौब गांठ रहा था पकड़ा गया
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनाकर रौब गांठने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति डीएम दफ्तर में संविदा कर्मी था। यह बादलपुर थाना क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर कार में दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। युवक कार में पुलिस की टोपी रखकर दुकानदारों से भी अभद्रता कर रहा था।
ब्रह्मपुरी दादरी का रहने वाला पवन कुमार जिलाधिकारी कार्यालय में संविदाकर्मी है। रविवार शाम को पवन अपने दोस्तों के साथ बादलपुर के छपरौला क्षेत्र में कार में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान पवन खुद को छपरौला चौकी इंचार्ज बताकर वहां मौजूद दुकानदारों पर रौब झाड़ रहा था। साथ ही, राहगीरों से भी गाली गलौज कर रहा था। इसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस चौकी में जाकर दे दी। पुलिस की टीम ने कार को चारों ओर से घेर लिया। एसीपी सेंट्रल नोएडा रमेश कुमार पांडे ने बताया कि कार में नीली बत्ती जल रही थी। पवन जिलाधिकारी कार्यालय में संविदाकर्मी है। तीनों का मेडिकल कराया गया है। प्राथमिक जांच में शराब की पुष्टि हुई है। तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।