अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा में नकली घी-मक्खन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत पांच आरोपित गिरफ्तार

थाना फेस 3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नोएडा की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा था। पुलिस ने वि​भिन्न ब्रांड के नकली घी और मक्खन बनाने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अमूल ब्राण्ड के नकली पैकिंग रैपर व पैकिंग पेपर भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना फेस 3 पुलिस द्वारा लोकल इटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सेक्टर 70 मे नकली घी व मक्खन बनाकर बेचते हैं। इस सूचना के आधार पर तत्काल फूड सेफ्टी आफिसर को मौके पर बुलाया गया तथा पुलिस व फूड सेफ्टी आफिसर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मकान नंबर जीटी 58, सेक्टर 70 पर छापेमारी की और संजय पुत्र श्याम सिंह, राजकुमार पुत्र किशोर सिंह, आसिफ पुत्र अंसार अली, साजिद पुत्र कामिल तथा दीपक मल्हौत्रा पुत्र नारायणदास को गिरफ्तार किया, जबकि छह आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करते हुए अपने निजी व आर्थिक लाभ के लिए नकली मिलावटी मक्खन व घी से अमूल ब्राण्ड का मक्खन व घी बनाकर सप्लाई कर अवैध तरीके से धोखाधडी व मिलावट करने का अपराध कारित किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम मालदा थाना बरबीघा जनपद शेखपुरा (बिहार) हाल पता जीटी 58 सैक्टर 70 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर।
2. राजकुमार पुत्र किशोर सिंह निवासी ग्राम बिनौली थाना बिनौली जनपद बागपत हाल पता राजीव विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद।
3. आसिफ पुत्र अंसार अली निवासी ग्राम नहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद हाल निवासी ईदगाह के पास हल्दौनी थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर।
4. साजिद पुत्र कामिल निवासी ग्राम नहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद हाल निवासी ईदगाह के पास हल्दौनी थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर।
5. दीपक मल्हौत्रा पुत्र नारायणदास निवासी क्लैक्टरगंज थाना हापुड नगर जिला हापुड हाल पता ई 68 सैक्टर 15 थाना सैक्टर 20 नोएडा।

फरार हुए आरोपी

1. रजनीश उर्फ मोनू पुत्र श्याम सिंह (संजय का भाई)
2. धनन्जय नि0 अज्ञात
3. मुजाहिद
4. मुल्ला जी,
5. फरियाद
6. आजाद नि0गण सब्जी मण्डी भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर ।

बरामदगी का विवरण

1.अमूल नकली पैकिंग रैपर – 184 बण्डल कुल 18400 रैपर- 500 ग्राम के
2.अमूल नकली पैकिंग रैपर- 192 बण्डल कुल 19200 रैपर – 100 ग्राम के
3. अमूल नकली पैकिंग पैपर – 21 बण्डल कुल 21000 पैकिंग पेपर – 500 ग्राम के
4. अमूल नकली पैकिंग पैपर – 23 बण्डल कुल 23000 पैकिंग पेपर – 100 ग्राम के
5. न्यूट्रीलाईट नकली पैकिंग पेपर – 48 बण्डल कुल 48000 पैकिंग पेपर – 500 ग्राम
6.न्यूट्रीलाईट नकली पैकिंग रैपर – 54 बण्डल कुल 2700 – पैकिंग रैपर – 500 ग्राम
7.नकली अमूल घी तैयार किया हुआ पैकिंग में – 18 पैकेट – एक किलोग्राम के
8. नकली अमूल घी तैयार किया हुआ पैकिंग में 4 पैकेट -500 ग्राम के
9.नकली अमूल मक्खन के 150 पैकेट – 500 ग्राम के
10. नकली अमूल मक्खन 300 पैकेट -100 ग्राम के
11. ओस्कर लाईट मार्का मक्खन – 228 पैकेट – 500 ग्राम के
12. रिचलाईट मार्का मक्खन – 240 पैकेट – 500 ग्राम के
13. डेली मार्का मक्खन – 152 पैकेट – 500 ग्राम के
14. ईटलाईट मार्का मक्खन – 32 पैकेट – 500 ग्राम के पैकेट के अन्दर 100-100 ग्राम के 5 पैकेट
15.बिना मार्का मक्खन – 26 पैकेट -500 ग्राम के
16. बिना मार्का मक्खन -135 पैकेट – 100 ग्राम के
17. बिना मार्का घी – 6 पैकेट -1 किलोग्राम के Noida News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button