अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा के एक मॉल में परिवार के साथ मारपीट, सर्विस चार्ज को लेकर भिड़े बाउंसर

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में सर्विस चार्ज को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि मॉल के बाउंसरों ने मारपीट की है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दरअसल, बीते रविवार को एक परिवार स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में पार्टी करने गया था. पार्टी के बाद सर्विस चार्ज को लेकर रेस्टोरेंट के स्टाफ से परिवार की बहस हो गई. इस दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने मॉल के बाउंसरों को बुला लिया.

बिल से सर्विस चार्ज हटाने को कहा, लेकिन नहीं माने

आरोप है कि बाउंसरों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन लोगों ने रेस्टोरेंट के बिल से सर्विस चार्ज हटाने की गुजारिश की थी, लेकिन स्टाफ ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद कहासुनी और मारपीट हुई.

दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई FIR

वहीं वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है. पुलिस का कहना है कि स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में परिवार पार्टी कर रहा था. पार्टी के बाद सर्विस चार्ज देने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जांच की जा रही है.

एक महीने पहले लॉजिक्स मॉल में हुई थी मारपीट

बता दें कि नोएडा के मॉलों में आए दिन गार्डों, बाउंसरों से ग्राहकों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बीते मई महीने में लॉजिक्स मॉल में तीन गार्डों ने एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया था, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

माचिस का डिब्बा अंदर ले जा रहा था युवक

दरअसल, युवक जब मॉल के अंदर जा रहा था, तब चेकिंग के दौरान उसकी जेब से एक माचिस का डिब्बा मिला. नियमों के मुताबिक माचिस मॉल के अंदर नहीं ले जा सकते हैं, लेकिन युवक माचिस ले जाने पर अड़ गया. गार्डों ने उसको बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना और गार्डों से उलझने लगा. इस पर गार्डों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button