दनकौर की स्कूल की फर्जी टीसी से हरियाणा में 2 महिला बनी सरपंच मैनेजर ने बचाव के लिए कोर्ट के आदेश पर कराया मुकदमा
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। दनकौर क्षेत्र के एक स्कूल से बनी आठवीं पास की टीसी यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) पर हरियाणा के दो गांव में दो महिला सरपंच निर्वाचित हुई। विरोधी पक्ष ने मामले को संदिग्ध जानकर शिकायत की। विरोधी पक्ष ने इन टीसी को फर्जी साबित करने का दावा किया है ।वही स्कूल के मैनेजर ने अपने बचाव के लिए कोर्ट के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए सरपंच के चुनाव में नूहू के तावडू गांव की आबिदा और वरसीना सरपंच नियुक्त हुई। दोनों महिलाओं ने अपनी योग्यता आठवीं पास दर्शाई। आठवीं पास का स्थानांतरण प्रमाण पत्र इन महिलाओं ने सरस्वती शिक्षा संस्थान गांव रोशनपुर दनकौर का दर्शाया। स्कूल के प्रबंधक विपिन कुमार गांव में ही अपना स्कूल चलाते हैं। महिला सरपंच का चुनाव लड़ने वाली आबिदा और वरसीना के विपक्षी गणों ने इनकी शैक्षणिक स्थानांतरण प्रमाण पत्र को संदिग्ध बता कर मामले की प्रशासन से शिकायत की थी। उन्होंने स्कूल से भी कुछ रिपोर्ट तैयार कराई थी। हरियाणा पुलिस में भी इस मामले की शिकायत हुई थी।
विगत माह हरियाणा पुलिस ने भी दनकौर क्षेत्र के स्कूल में आकर मामले की जांच की थी।
स्कूल के मैनेजर विपिन कुमार शर्मा ने कोर्ट के आदेश पर दनकौर कोतवाली में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में तावडू नूह के दिलशाद, याकूब, शौकत, लियाकत और एक महिला जैनुअल को आरोपी बताया गया है। रिपोर्ट करता की शिकायत है कि आरोपियों ने उस पर दबाव बनाकर खाली कागजों पर दस्तखत कर रिपोर्ट तैयार कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में दनकौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों ने रिपोर्ट करने वाले स्कूल प्रबंधक विपिन कुमार की शिकायत को संदिग्ध बताया है इस संबंध में स्कूल के प्रबंधक विपिन कुमार शर्मा से संपर्क किया गया हुआ है स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाए सटीक जानकारी देने के से वह बचते रहे।