पश्चिमी दिल्ली के बहुमंजिला पार्किंग स्थल में लगी भीषण आग, 21 कारें जलकर खाक
नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित सुभाष नगर में भूमिगत बहुमंजिला पार्किंग में आग लगने से करीब 25 गाड़ियां जल गई। घटना देर रात करीब दो बजे की है। आग की सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग क्यों लगी, इसका अभी पता किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अलावा पुलिस भी मामले के पड़ताल में जुटी है।
घटना सुभाष नगर के 10 ब्लाक स्थित भूमिगत पार्किंग की है। यहां भूतल से तीन मंजिल नीचे स्थित तल में आग लगी। आग ने देखते ही देखते तल पर खड़े अधिकांश वाहनों को चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पार्किंग की देखरेख में लापरवाही बरती जाती है। यहां न सिर्फ वाहन बल्कि रेहड़ी भी खड़ी की जाती है। कई कमर्शियल नंबर प्लेट वाले वाहन भी यहां खड़े किए जाते हैं। लोगों का कहना है कि आग लगने के कारणों की पूरी पड़ताल की जानी चाहिए।
साउथ एक्स के पास डीटीसी की एक बस में लगी आग
इससे पहले रविवार को साउथ एक्स के पास एक डीटीसी बस में भीषण आग लग गई। आग लगते देख चालक फौरन बस से उतर गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग लगने की घटना शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर हुई।
मौके पर पहुंची दमकल की कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि कोई भी यात्री इस हादसे में घायल नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।