अपराधयूपी स्पेशलराज्य

गाजियाबाद में BJP पार्षद प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन की FIR दर्ज, नामांकन से पहले कराई थी आतिशबाजी

गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र की BJP पार्षद प्रत्याशी सुनीता सोम पर आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। नामांकन से पहले प्रत्याशी ने सड़क पर आतिशबाजी छुड़वाई थी। पुलिस ने इस मामले में मौके से एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया। हालांकि बाद में उसे थाने ले जाकर छोड़ दिया गया।

नामांकन वाले दिन हुई आतिशबाजी

लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर-42 से सुनीता सोम BJP के सिंबल पर पार्षद पद की उम्मीदवार हैं। 24 अप्रैल को इन्होंने नामांकन किया। नामांकन से पहले सरस्वती शिशु मंदिर बलरामनगर के गेट से 50 मीटर दूरी पर सार्वजनिक रास्ते पर आतिशबाजी छु़ड़वाई। इस सूचना पर इलाके के ACP रजनीश उपाध्याय पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए।

एक व्यक्ति कस्टडी में लिया

ACP ने वहां मौजूद लोगों से कहा- ‘दिमाग खराब न हो, मैं दूसरे किस्म का एसीपी हूं। दिमाग खराब करके रख दिया है। करो 151, ले चलो, जो भी मालिक है, ले चलो’। एसीपी के इतना कहने के बाद लोकल पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को कस्टडी में ले लिया। वहीं आतिशबाजी बंद करा दी गई। नामांकन में जो लोग आए थे, वे भी हंगामा देख अपने घरों को लौट गए।

इस मामले में लोनी बॉर्डर थाने के सब इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र सिंह ने प्रत्याशी सुनीता सोम के खिलाफ आईपीसी सेक्शन-188 और 171एफ में मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button