कौशांबी में तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार-कारतूस बरामद
कौशांबी: जिला पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां पुलिस ने बड़ी तादाद में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है. अवैध शस्त्रों की खेप को निकाय चुनाव 2023 में खपाने की तैयारी की जा रही थी. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.
कांट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहलोलपुर में पशु बांधने वाले बाड़े में छापेमारी की, जहां अवैध फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके से कई बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा मौके पर तमंचे तैयार करने के कई उपकरण भी बरामद हुए है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रामशंकर नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
रामशंकर ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि नगर निगम के चुनाव के चलते अवैध असलहों की डिमांड आ रही थी. जिसके चलते उसने तमंचे बनाने शुरू किए थे. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि राम शंकर द्वारा बनाए गए तमंचे कहां-कहां बेचे गए हैं. इस मामले में पुलिस अभी आगे और कार्रवाई कर सकती है.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि 24 अप्रैल की शाम मुखबिर की सूचना पर थाना कांट पुलिस ने ग्राम बहलौलपुर में अभियुक्त रामशंकर के घर में पशुओं को बांधने वाले बाड़े में छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त रामशंकर को गिरफ्तार किया गया. अवैध शस्त्रों की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ पर अभियुक्त रामशंकर ने बताया कि वह अवैध शस्त्र का मिस्त्री है. पुलिस के चोरी छिपे अवैध शस्त्रों का निर्माण का कार्य करता है. पुराने शस्त्रों की मरम्मत भी करता है. उसने विगत काफी समय से बीच में काम छोड़ दिया था फिर अभी कुछ दिन से शुरू किया है. वह एक बार में 3-4 शस्त्रों का निर्माण करता है. जिसमें एक तमंचे की कीमत 3000 से 4000 रुपये में बिक्री करता है. अवैध शस्त्रों के निर्माण में वह पहले भी जेल जा चुका हैं.
पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रामशंकर का पिता कालिका अवैध शस्त्र बनाने के काम में माहिर था तथा वह कटरी क्षेत्र में दस्यु गिरोह के सरगना लल्ला ठाकुर व रानी ठाकुर के गिरोह को शस्त्र सप्लाई करता था. उसके बाद उसने अपने बेटों रामशंकर, रामौतार, रामप्रकाश को भी अवैध शस्त्रों के निर्माण व मरम्मत में लगा दिया. बाद में कटरी क्षेत्र में डकैत कल्लू यादव व नरेश धीमर गिरोह को यह लोग अवैध असलहों की सप्लाई करने लगे. नगर निकाय चुनाव में असलहों की डिमांड अधिक होने के कारण रामशंकर दोबारा अवैध शस्त्र बनाने में लग गया. बेचे गए हथियारों के संबन्ध में पूछताछ कर जानकारी कर कार्रवाई की जा रही है.
कौशांबी में निकाय चुनाव में तमंचा सप्लाई: कौशांबी जिले में निकाय चुनाव में अवैध असलहा बेचकर रुपए कमाने की चाहत रखना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने छापा मारकर युवक को अवैध तमंचा फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है. अवैध असला फैक्ट्री से कई कारतूस और उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी युसूफ को जेल भेज दिया है. सराय अकिल थाना क्षेत्र के उपरहार गांव के तराई इलाके के एक सुनसान अस्थल पर बनी झोपड़ी में अवैध असलाह फैक्ट्री चल रही थी. मुखबिर ने इसकी सूचना सराय अकिल पुलिस को दी.