दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग, वकीलों के बीच बहस के बाद चली गोलियां
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है. यहां पर नॉर्थ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग की घटना पेश आई है. तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग कीगई है. 2 वकीलों के बीच आपसी विवाद में एक गुट ने हवा में फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि पदाधिकारियों के बीच हुए झगड़ा हुआ और फिर फायरिंग की गई. लेकिन गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पूरी घटना 9 राउंड फायरिंग हुई है.
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हुई बहस के चलते हुई फायरिंग pic.twitter.com/xVxKgsXhP9
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) July 5, 2023
जानकारी के अनुसार, घटना से जुड़ी 30 सेंकड की एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गली में कुछ वकील खड़े हुए हैं औऱ वह गालीगलौज कर रहे हैं. इस दौरान दूसरी तरफ लात चलाने की कोशिश भी करते हैं. गाली गलौज के बीज एक अधेड़ उम्र के शख्स ने हवाई फायरिंग की और वह फिर पीछे की तरफ हट गया. इस दौरान गली में कुछ वकील दौड़ते हुए भी नजर आर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में जानाकारी दी गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि तीस हजार कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई है. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस मौके पर पहुंची है. वकीलों में आपसी बहसबाजी और भिड़ंत का मामला है.
क्यों हुई फायरिंग
कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग मामले में सूत्र बताते हैं कि पार्किंग के पैसों के लेनदेन से जुड़ा यह मसला है और इसी वजह से झगड़ा हुआ है. तीस हजारी कोर्ट के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मनीष शर्मा ने गोली चलाई है. उनका सेक्रेटरी अतुल शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था. चैम्बर बनाने और पार्किंग से जुड़े मामले से झगड़े की शुरुआत हुई थी.