अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

प्रगति मैदान लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन पहले मेहसाणा के कारोबारी से की थी लाखों की लूट

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान की टनल (Delhi Pragati Maidan Tunnel Loot ) में बीते 24 जून को हुई सनसनीखेज लूट का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है और 7 आरोपियों को अब तक पकड़ लिया है .  हैरान करने वाली लूट के बाद CCTV में फुटेज के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बना यह केस कुछ घटना की कड़ियों की जोड़ने के बाद यह कामयाबी मिली है.

दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Hariyana), यूपी ( UP) में रेड के बाद अब तक 7लोगो को अरेस्ट किया गया है. अभी भी दो से तीन आरोपी अरेस्ट किए जाना शेष है. अरेस्ट लोगों में उस्मान, इरफान, नाई का काम करता है, उसने प्लान बनाया था. 26 सालअनुज मिश्रा उर्फ सनकी तीसरा आरोपी है, जो बाइक चला रहा था. कुलदीप उर्फ लुंगर चौथा आरोपी है. पांचवा आरोपी सुमित उर्फ, आकाश सब्जी बेचने का काम करता था, उसने कवर का काम किया है. क्राइम ब्रांच ने प्रदीप और बाला को अरेस्ट किया यूपी से अरेस्ट किया है. इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले तीन दिन रेकी की. पहले गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रेकी करने के बाद लूट को अंजाम दिया.

बता दें कि 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. इन लुटेरों से पांच लाख कैश बरामद हुआ है, हालाकि रिपोर्ट में 2 लाख रूपए की लूट बताई गई है.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की प्रगति मैदान टनल की लूट का मास्टरमाइंड बुराड़ी इलाके में अपने साथियों के साथ किराए के एक कमरे में रह रहे थे. लूट से ठीक एक दिन पहले इसी किराये के रूम में लुटेरा मास्टरमाइंड और उसके साथियों ने शराब पार्टी की थी और इसी दौरान गलती से किसी लुटेरे के हथियार से गोली चल गई और गैंग के एक सदस्य को लग गई.

गोली चलने के बाद गैंग के कुछ सदस्य घायल साथी को लेकर एक अस्पताल लेकर गए थे और अपाचे बाइक भी ले गए थे. इस अपाचे बाइक को एक पुलिसकर्मी तब पहचान लिया जब लूट के बाद CCTV फुटेज का वीडियो वायरल हुआ. पुलिसकर्मी उस वक्त अस्पताल में मौजूद था.

दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि लुटेरे घायल के साथ हैं, जिसको गलती से गोली लगने पर 1 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बा दिल्ली पुलिस ने अस्पताल में भर्ती गिरोह के सदस्य से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि प्रगति मैदान टनल लूट उसी के साथियों ने की है. जिसके बाद पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button